भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के लिए आज का दिन बेहद खास रहा, जब एक नहीं एक साथ 5 - 5 फिल्मों का भव्य मुहूर्त लखनऊ के कानपुर रोड स्थित होटल लेमन ट्री में संपन्न हुआ। फ़िल्म का भव्य मुहूर्त उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ और रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने किया। जिन फिल्मों का मुहूर्त यहां संपन्न हुआ, उसमें रवि किशन स्टारर फिल्म हिंदुत्व, दिनेशलाल यादव निरहुआ की फिल्म फसल, खेसारीलाल यादव की फिल्म वास्तव, प्रदीप पांडेय की फिल्म सन्यासी, और अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म जानेमन 2 है, जिसकी शूटिंग भी जल्द शुरू होने वाली है। इन सभी फिल्मों का निर्माण श्रेयस फिल्म्स और स्काई हाय इंटरटेमेंट के बैनर तले किया जाना है, जिसकी तैयारियां भी जोर - शोर से चल रही है।